सचमुच अजब है मध्यप्रदेश का सरकारी तंत्र. राज्य में गेहूं की रिकॉर्ड तोड़ पैदावार हुई तो सरकार ने भी जबरदस्त खरीद की, लेकिन गेहूं खरीदने से पहले उसे रखने इंतज़ाम नहीं किए गए. नतीजा ये कि 18 लाख मेट्रिक टन गेंहू इस वक्त खुले में ऱखे हैं.