इंदौर से करीब 30 किलोमीटर दूर सावेंर तहसील में तीन महीने पहले खुले यूको बैंक से सजावट भी नही हटी थी कि डाका पड़ गया. लुटेरे दिनदहाड़े आकर बैंक लूट ले गए. लेकिन 2 हथियारबंद नकाबपोशों की करतूत सीसीटीवी ने कैद कर ली.