जुआ और शराब. ऐसी लत है जो हंसते खेलते परिवार को बर्बाद कर देती है. उत्तर प्रदेश के कन्नौज के कुछ घरों में भी यही हो रहा था. लेकिन, यहां महिलाओं ने सब कुछ चुपचाप देखने के बजाए कुछ करने का बीड़ा उठाया तो जुआरियों की शामत आ गई.