गोआ के पर्यटन मंत्री मिकी पचेको को कल धमकी और जबरन लाखों की वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया गया. हालांकि बाद में मिकी को जमानत भी दे दी गई. मिकी पर आरोप है कि उन्होंने 17 सितम्बर को दक्षिण गोवा के एक फाइव स्टार होटेल में कैसीनो वालों को धमकी दी.