दिल्ली में चल रहे इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में आज कश्मीर पर बहस हुई और इसमें बतौर वक्ता हुर्रियत के कट्टरपंथी धड़े के नेता अली शाह गिलानी मौजूद थे. इस मौके पर गिलानी से जो सवाल किए गए वे भी काफी अहम थे. आपको सुनवाते हैं उनसे क्या पूछा पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल जेजे सिंह ने और इस पर गिलानी क्या बोले.