बारिश से बेहाल है कोलकाता. गुरुवार रात से लगातार हो रही बारिश से सब कुछ थम गया है. शहर का आलम ये है कि सड़क पर गाड़ियों की बजाए बोट चलने लगे हैं. सड़कों पर पानी इस कदर भर गया है कि आने जाने के लिए बस बोट का ही सहारा है.