अगल चंद दिनों में सरकार में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कई मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं, कुछ का बोझ हल्का किया जा सकता है. सारी कवायद है सरकार की छवि बेहतर बनाने की. महंगाई और जनविरोधी फैसलों पर ग़ुस्सा झेल रही सरकार, अब चेहरे बदल कर तकदीर बदलना चाहती है.