पेट्रोल की आग से हिंदुस्तान में हाहाकार मच गया है. तेल की कीमत एक झटके में साढ़े सात रुपये बढ़ाए जाने से पूरा देश मनमोहन सरकार के खिलाफ गुस्से में है. इस मौके पर बाबा रामदेव भी सरकार पर जमकर बरसे और कहा कहा महंगाई नहीं सरकार है डायन. जबकि वित्त मंत्री ने इसके लिए तेल कंपनियों को जिम्मेवार ठहराया.