मंदी की आशंका और डॉलर में तेजी के कारण सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली. एमसीएक्स वायदा पर सोना 1282 रूपए टूटकर 25 हजार 434 रूपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी 6659 रूपए लुढ़ककर 47 हजार 67 रूपए प्रति किलो पहुंच गई है.