टीवी में विस्फोट हुआ और आग लग गई. कुछ ऐसा ही हुआ मुंबई में. मुंबई के डीएन नगर की एक 17 मंजिली इमारत में गुरुवार दोपहर को की लपटें उठने लगीं. इसमें दो लोग गंभीर तौर पर झुलस गए. बाकी लोगों को सही-सलामत बिल्डिंग से निकाल लिया गया.