मायानगरी में मुंबई में लिखी गई है रीयल लाइफ मर्डर ट्रायोलॉजी. कत्ल की तीन ऐसी वारदातें जिसमें शिकार, साजिश और मकसद एक जैसे थे. ये तीनों ही मामले बॉलीवुड से जुड़े हैं. कत्ल बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाने की हसरत रखने वालों का हुआ और आरोप लगे एक मॉडल और गैंगस्टर पर.