scorecardresearch
 

गैंगस्‍टर का किरदार नहीं चाहते हैं संजय दत्त

बॉलीवुड की अधिकांश फिल्‍मों में गैंगस्‍टर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता संजय दत्त की इच्‍छा है कि वे अब पर्दे पर कुछ अलग और सामान्‍य जिंदगी पर आधारित किरदारों को निभाएं.

Advertisement
X

बॉलीवुड की अधिकांश फिल्‍मों में गैंगस्‍टर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता संजय दत्त की इच्‍छा है कि वे अब पर्दे पर कुछ अलग और सामान्‍य जिंदगी पर आधारित किरदारों को निभाएं.

संजय ने एक साक्षात्‍कार में बताया कि अपने करियर के इस पड़ाव में अब मैं ऐसे किरदार को निभाना चाहता हूं, जिसे मैंने आज तक पर्दे पर नहीं उतारा है. अपनी फिल्‍म ईएमआई के बारे में संजय ने कहा कि फिल्‍म में किरदार सबसे अलग है. इसमें मैंने असली जिंदगी के किरदार को निभाया है.

खलनायक, वास्‍तव, विरुद्ध और कांटे जैसी फिल्‍मों में अपने अभिनय से सभी को आकर्षित करने वाले संजय का कहना है कि ईएमआई की पटकथा काफी अच्‍छी है.

गौरतलब है कि ईएमआई के निर्माता संजय के दोस्‍त और अभिनेता सुनील शेट्टी हैं. फिल्‍म को सौरभ काबरा ने निर्देशित किया है. संजय का विश्‍वास है कि दर्शकों को यह फिल्‍म काफी पसंद आएगी.

Advertisement
Advertisement