कहां है हिंदुस्तान का मोस्ट वॉन्टेंड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम. कमोबेश पूरी दुनिया को दाऊद का ठिकाना पता है लेकिन पाकिस्तान हमेशा से ये नकारता आया है. अब ये बात खुद दाऊद के सगे भाई और खुद दाऊद के सबसे जिगरी दोस्त ने खुलासा किया है कि दाऊद कराची में ही मौजूद है.