यूपी के नतीजों ने कांग्रेस पार्टी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. हार की जिम्मेदारी राहुल गांधी ने भले ही अपने कंधों पर ले ली है पर सोचिए ज़रा राहुल जी की पार्टी हारी क्यों. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दुर्गति हुई क्यों. पूरी ताकत झोकने के बावजूद प्रदर्शन इतना खराब हुआ क्यों.