बिजली की बढ़ी हुई कीमतों के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के खिलाफ हल्लाबोल शुरू कर दिया है. सरकार की तरफ से मुकदमे की धमकियों की अनदेखी करते हुए केजरीवाल रविवार को फिर दिल्ली के कई इलाकों में कटे हुए बिजली कनेक्शन जोड़ने निकले. उन्होंने सरकार को खुली चेतावनी दी कि जब तक बिजली की बढ़ी हुई दरें वापस नहीं हो जातीं तब तक लोग बिजली बिल नहीं भरेंगे.