बीजेपी के मुखपत्र कमल संदेश ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. कमल संदेश में इस शीर्षक के साथ लेख छपा है कि केजरीवाल के पीछे कहीं विदेशी करेंसी का खेल तो नहीं. पत्रिका ने केजरीवाल पर अन्ना से धोखा करने का भी आरोप लगाया है.