अन्ना हजारे जंतर मंतर पर एक दिन के सांकेतिक अनशन पर जमे हुए हैं. समर्थकों का हुजूम वहां जमा हो रखा है और लगातार समर्थक लगातार वहां पर जुट रहे हैं. इस बीच अन्ना के अहम सहयोगी अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी ने मंच से फिर सरकार पर तीखे बाण चलाए हैं.