अगर आप रोज़ रोज़ दूध की थैली खरीदने से तंग आ गए हैं तो बाज़ार में आ गया है आपकी समस्या का समाधान. अमूल ने ऐसा कमाल का दूध पेश किया है जो 30 दिन तक ख़राब नहीं होगा. इस नए ब्रांड का नाम है अमूल मोती. यानी एक बार ख़रीदिए और महीने भर इस्तेमाल कीजिए.