कंगन, चूड़ी और बाली में सोने की चमक जाली है क्योंकि सोना आधा खोटा है. ये सवाल एक बार फिर उठा है क्योंकि दिवाली और धनतेरस का त्योहार नजदीक है और मुंबई में पकड़ा गया है सोने में मिलावट का इंटरनेशनल गैंग.