कुछ लोग आपकी आस्था का फायदा उठाते हुए आपके साथ धोखा कर रहे हैं. इस खबर के साथ नाम जुड़ा है साईं का. लेकिन धोखा खा रहे हैं उनके भक्त. साईं का खजाना अरबों खरबों में है. बाबा को हर दिन एक करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा आता है. लेकिन उन्हीं साईं के प्रसाद में मिलावट ने बाबा के भक्तों को सकते में डाल दिया है. दस रूपए के लड्डू में मिलावट ने भक्ति की मिठास में अविश्वास की कड़वाहट भर दी है.