त्योहारों के आते ही मिलवाटखोरों का सक्रिय हो जाना आम बात है. रक्षाबंधन के नजदीक आते ही ये मिलावटखोर एक बार फिर सक्रिय हो उठे हैं.अलीगढ़ में खाद्य विभाग की टीम मिलवाटखोरी के धंधे पर लगाम लगाने के लिए मुहिम चलाया तो नकली मिठाईयों की एक बड़ी खेप बरामद हुई.