scorecardresearch
 

मुंबई में नकली दूध के धंधे का खुलासा

1 जून को विश्व दुग्ध दिवस है, और आज के ही दिन मुंबई मे चल रहे नकली दुध के काले कारोबार का पर्दा फाश हुआ है. मुंबई पुलिस ने एफडीए के साथ मिल कर खार इलाके से करीब 450 से 500 लीटर तक का नकली दूध बरामद किया है.

Advertisement
X

1 जून को विश्व दुग्ध दिवस है, और आज के ही दिन मुंबई मे चल रहे नकली दुध के काले कारोबार का पर्दा फाश हुआ है. मुंबई पुलिस ने एफडीए के साथ मिल कर खार इलाके से करीब 450 से 500 लीटर तक का नकली दूध बरामद किया है.

इस छापेमारी में 8 लोगो को गिरफ्तार किया गया जिसमें 5 महिलाएं शामिल है. ये गिरोह ब्रांडेड दूध की थैलियों में पानी मिला दूध सील कर के बाजार में सप्लाई करते थे.

खार के अलावा कादिंवली में भी मिलावटी दूध बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. यंहा भी पुलिस ने 3 लोगों को करीब 400 लीटर मिलावटी दूध के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस एफडीए की मदद से अब इस काले कारोबार के तार जोड़ने मे जुटी है.

Advertisement
Advertisement