राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक दो चरणों में होगी. पहला चरण 3 बजे से और दूसरा चरण शाम 6 बजे से होगा. मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की ये पांचवीं बैठक होगी. ये बैठक कई मायनों में अलग होगी. सभी मुख्यमंत्री बारी-बारी से इस बैठक में पीएम मोदी से बात करेंगे. बैठक में कोरोना से लड़ने की नीति पर बात होगी. लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं मीटिंग में इस पर भी चर्चा होगी. इतना ही नहीं राज्य केंद्र से आर्थिक पैकेज की मांग भी कर सकते हैं. देखिए 3 एंकर्स के साथ लॉकडाउन की बात.