आज से फिर टूजी स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरु हो रही है. 5 मेगाहर्ट्स पर GSM के स्पेक्ट्रम के लिए शुरुआती बोली की रकम 14 हज़ार करोड़ रुपए रखी गई है. ये क़ीमत पुरानी क़ीमत से क़रीब 7 गुना ज़्यादा है. ये नीलामी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही है. कोर्ट ने टूजी के सभी 122 लाइसेंस रद्द कर के नए सिरे से नीलामी करने को कहा था.