कोरोना वायरस को लेकर नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्रालय ने बताया अलग-अलग जगह पर फंसे हुए लोगों की आवाजाही के लिए रेलवे ने 222 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. 2.5 लाख से अधिक लोगों ने इस सुविधा का उपयोग किया है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3390 केस सामने आए हैं. इस दौरान 1273 लोग ठीक हुए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना का हमारा रिकवरी रेट 29 फीसदी से ज्यादा है.42 जिलों में पिछले 28 दिन से नया केस नहीं आया है.अस्पताल में भर्ती लोगों में से हर तीन में एक ठीक हो रहा है.