साल 2009 बस अपनी विदाई की आखिरी घड़ी में है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि इस अजब साल की कहानी कितनी गजब रही. जो कुदरत हमारी जिंदगी को सहारा देती है अगर वही कहर बरपाने लगे तो क्या हुआ. साल 2009 में कुछ ऐसा ही हुआ. कहीं बाढ़ तो कहीं बर्फ, कहीं समुद्री तूफान तो कहीं सूखे की मार.