चीन, जापान से लेकर अमेरिका पर कुदरत का कहर ऐसा बरसा कि जिंदगी तितर बितर हो गई. चीन में तो बाढ़ से हालात इस कदर बिगड़े हुए हैं, कि बस पूछिए मत. चीन की एक नदी में आयी बाढ़ ने ऐसा मंज़र दिखाया कि लोगों की रूह कांप उठी. बड़ी बोट ने छोटी बोट को टक्कर मारी तो कई ज़िंदगियां खतरे में पड़ गईं.