उपचुनाव में ईवीएम की गड़बड़ी से गर्माई राजनीति, बीजेपी, आरएलडी समेत सभी दलों ने की चुनाव आयोग से शिकायत. यूपी के कैराना में 300 से ज्यादा EVM में आई गड़बड़ी. कई मतदान केंद्रों में घंटों नहीं हुई वोटिंग. नूरपुर में करीब 175 पोलिंग स्टेशंस पर EVMs और VVPATs में गड़बड़ी की शिकायत, घर लौटते दिखे मतदाता. देखें- '100 शहर 100 खबर' का ये पूरा वीडियो.