यूपी के कैराना और नूरपुर उपचुनाव में भारी पैमाने पर ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें आ रही है. समाजवादी और आरएलडी ने 170 बूथों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत की है. आरएलडी का आरोप है कि ज्यादातर शिकायतें मुस्लिम बहुल इलाकों में आ रही है. ईवीएम में शिकायत की खबर महाराष्ट्र के भंडार गोंदिया और पालघर से भी आई है. भंडारा-गोदिंया में 38 ईवीएम खराब हो गईं. एनसीएम ने चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं.