धौलपुर में तूफान की तबाही में 14 लोगों की जान चली गई जबकि 42 जख्मी हुए हैं. तेज हवाओं के चलते पूरे गांव में आग फैल गई. बुधवार शाम आए तूफान से हर तरफ तबाही का मंजर पसरा. धौलपुर के ही सैपउ कस्बे में दीवार ढहने से 40 भेड़ों की मौत हो गई. राजस्थान के भरतपुर में आंधी तूफान से पांच लोगों की मौत हुई.