जम्मू कश्मीर में सरकार ने एकतरफा सीजफायर खत्म करने का लिया फैसला, दहशतगर्दों के खिलाफ फिर शुरू होगा ऑपरेशन ऑल आउट. बीजेपी विधायक रवींद्र रैना बोले- वक्त आ गया है कि घाटी में आतंकियों को फिर चुन-चुनकर मारा जाए, अब वतन के खिलाफ आवाज उठाने वाले को मौत के घाट उतारा जाएगा. देखें- '10 मिनट 50 खबरें' का पूरा वीडियो.