जम्मू कश्मीर के पुंछ में एलओसी पर पाकिस्तान ने फिर सीज फायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान ने 24 घंटे में पांच जगहों पर सरहद पार से गोलाबारी की. अपनी नापाक हरकतों पर लगातार मात खाने वाले पाक सैनिक बौखलाए हुए हैं. कल नौशेरा सेक्टर में भी पाकिस्तान ने गोलाबारी की थी.