10 मिनट, 50 खबर में देखिए, आज चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का महामुकाबला. कोहली और उनके रणबांकुरे ओवल के मैदान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब उतरेंगे तो उनकी नजर सेमीफाइनल के टिकट पर होगी. आज का मैच युवराज सिंह के लिए खास है. ये युवी के करियर का 300वां मैच होने जा रहा है. इसके साथ ही देखिए कैसे इंग्लैंड ने कंगारुओं को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखाया. साथ ही जानिए मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन का ताजा हाल.