वाराणसी में रेलवे स्टेशन करीब फ्लाईओवर में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 15 तक.. रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म. हादसे में 11 लोग हुए थे जख्मी. कुछ लोगों की हालत बेहद गंभीर. NDRF की पांच टीमों ने चलाया राहत कार्य...मलबे के नीचे से 3 लोग सकुशल निकाले गए. वाराणसी में कल शाम कैंट रेलवे स्टेशन के पास गिरा था निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ... मलबे में दबे वाहनों को निकाला गया. पुल पर लगाए जा रहे थे पत्थर के स्लैब, क्रेन टूटने की वजह से नीचे से गुजर रहे लोगों और वहां खड़ी गाड़ियों पर गिरा हिस्सा.