scorecardresearch
 
Advertisement

Toxic gas leak at Jordan port: जॉर्डन के पोर्ट पर जहरीली गैस के रिसाव से 10 की मौत, देखें फटाफट खबरें

Toxic gas leak at Jordan port: जॉर्डन के पोर्ट पर जहरीली गैस के रिसाव से 10 की मौत, देखें फटाफट खबरें

जोर्डन के अकाबा बंदरगाह पर एक बड़ा हादसा हुआ है. जहरीली गैस के विस्फोट में यहां दस लोगों की मौत हो गई जबकि 200 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. हादसे का दिल दहलाने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया. तस्वीरों में आप देख सकते हैं एक CRANE से गैस से भरे सिलेंडर को जहाज पर लादने की कोशिश की जा रही तभी CRANE से सिलेंडर नीचे गिर गया और धमाके के साथ चारों तरफ पीले रंग की गैस फैल गई. धमाका इतना तेज था बंदरगाह पर काम कर रहे लोगों में अफरातरफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए सरपट भागने लगे. जहरीली गैस के विस्फोट को देखते हुए आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है. लोगों को घरों में रहने को कहा गया है. देखें

10 people died and more than 200 were injured on Monday when a tank of toxic chlorine gas plunged from a crane and exploded at Aqaba port in Jordan. Watch top headlines.

Advertisement
Advertisement