उत्तरकाशी में 7 दिन पहले एक सुरंग धंस गई, जिसमें 7 राज्यों के 41 मजदूर फंसे हुए हैं. मजदूरों को निकालने के लिए रेक्स्यू लगातार चल रहा है, जिसमें NDRF, एसडीआरएफ समेत कई नागरिक सुरक्षा बलों के जवान जुटे हुए हैं. अब विज्ञान के साथ भगवान का भी सहारा है. सुरंग के मुहाने पर नारियल फोड़कर झंडा भी लगाया गया है.