उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन अपने आखिरी दौर में है. सुरंग में गिरे मलबे में ड्रिलिंग जारी है और जानकारी के मुताबिक अब 15 मीटर से भी कम की खुदाई बाकी रह गई है, सुरंग में मलबे के मुहाने पर NDRF की टीम पूरी तरह से तैयार है. एंबुलेंस की टीम को भी वहां तैनात कर दिया गया है. देखें रिपोर्ट.
The rescue operation in the Silkyara Tunnel of Uttarkashi is in its last stages. Less than 15 meters of excavation is left, and the NDRF team is fully prepared. An ambulance team has also been deployed. Watch this report.