उत्तराखंड के कुमाऊं रिजन की पुलिस 250 से ज्यादा कैदियों को तलाशने के लिए अभियान चला रही है. इन्हें तीन साल पहले कोविड महामारी के दौरान पैरोल दिया गया था. उसके बाद से ये फरार हैं. पुलिस के मुताबिक फरार कैदियों को तलाशने, हिरासत में लेने और उनपर मुकदमा चलाने के लिए कई टीम बनाई गई हैं. पुलिस का तलाशी अभियान पूरे राज्य में चल रहा हैं।कोविड के दौरान महामारी फैलने से रोकने के लिए जेलों में भीड़ कम की गई थी। इसके लिए कई कैदियों को पैरोल पर रिहा कर दिया गया था.