उत्तराखंड में हुई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का आरोप लगा है. बेरोजगार युवाओं के संगठन ने लगातार प्रदर्शन किया. पुलिस ने पेपर लीक से जुड़े एक आरोपी खालिद मलिक को गिरफ्तार किया. युवाओं का गुस्सा और प्रदर्शन जारी है. वे सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं और भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच देहरादून और हरिद्वार पुलिस ने खालिद मलिक को गिरफ्तार किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जिस भर्ती परीक्षा वाले स्कूल से पेपर लीक हुआ, वह भाजपा नेता से जुड़ा है.