उत्तराखंड के पौड़ी जिले में अलकनंदा नदी पर स्थिति माँ धारी देवी का मंदिर श्रद्धालुओं श्रीनगर से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां हर दिन एक चमत्कार होता है, जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं. काली माता का रूप माँ धारी देवी के मंदिर को लेकर कई लोक कथाएं हैं. ऐसा भी कहा जाता है की 2013 में माता के मूर्ति को हटाने के बाद केदारनाथ में प्रलय आई.