नैनीताल और बागेशश्वर के जंगलों में आग लग गई है. नैनीलताल के रामगढ़ और बागेश्वर के गणखेत रेंज के जंगलों में आग लग गई है. इस आग की घटनाओं ने वन विभाग की कार्यप्रणाली को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है. जंगलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस दौरान मौके से दूर नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, शुरुआत में आग मामूली थी, लेकिन धीरे-धीरे यह विकराल रूप लेती जा रही है और तेजी से पूरे जंगल क्षेत्र में फैल रही है.