उत्तराखंड में सैलाब और तबाही की तस्वीरें कुदरत के क्रोध की कहानी कह रही हैं. राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 47 तक जा पहुंचा है और एनडीआरएफ की कई टीमें बचाव के मोर्चे पर तैनात हैं. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह आज राज्य के दौरे पर जा रहे हैं, वो प्रभावित इलाकों का जायजा भी लेंगे. ये वीडियो नैनीताल की है. सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं, देखिये कैसे एक नौजवान को बचाने के लिए सेना का जवान उसे पीठ पर बैठाता है और जैसे ही अपना कदम तेज रफ्तार पानी में रखता है, जवान डगमगाकर गिरकर बह जाता है. ये सब इतनी तेजी से होता है कि सेना और उत्तराखंड पुलिस के जवान इन्हें बचा नहीं पाते और देखते ही देखते तीसरा जवान भी पानी में बह जाता है. देखिए ये वीडियो.
Incessant rain in Uttarakhand is creating havoc in many cities of the states. The death toll due to rain and flood-related has risen to 47 till now. Several teams of NDRF and Indian Amry are deployed in rescue operations. While a rescue operation in Nainital, three army jawans were flushed away in the strong water current. Watch this video.