प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ में आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण करेंगे. पीएम मोदी केदारनाथ के शीतकाल के कपाट बंद होने से एक दिन पहले केदारनाथ पहुंच रहे हैं. इस बीच आजतक एंकर चित्रा त्रिपाठी केदारनाथ धाम पहुंच गई हैं. यहां पहुंच कर चित्रा त्रिपाठी ने बात की भक्तों से. इस वीडियो में देखें वो चट्टान जिसकी वजह से 2013 में आई आपदा से केदारनाथ मंदिर को कोई निकसान नहीं पहुंचा था. अब इस चट्टान की पूजा-अर्चना की जाती है. देखें केदारनाथ धाम से ग्राउंड रिपोर्टिंग.
Prime Minister Narendra Modi is scheduled to visit Kedarnath Temple on November 5. Ahead of PM Modi's trip, AajTak has reached Kedarnath. In this video, watch that stone which saved Kedarnath temple from any damage in 2013. Watch the ground report.