उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ का कहर टूट रहा है. पहाड़ों के दरकने की घटनाएं लगातार हो रही हैं. इसकी वजह से लोगों की जान न केवल खतरे में है, बल्कि कई गांवों का सड़क संपर्क भी टूट गया है. पहाड़ों में बारिश ने कैसा कहर बरपाया है, इसका नजारा हाल ही में उस वक्त देखने को मिला, जब देहरादून के प्रेमनगर इलाके में कुछ इमारतें भराभराकर गिर पड़ीं. दरअसल, बारिश और बाढ़ की वजह से मकानों के नीचे की मिट्टी निकल गई, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. देहरादून के कई इलाकों में सड़क पर सैलाब जैसा नजारा भी देखने को मिला. पहाड़ों में क्या हैं हालात, देखें वीडियो