उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में जीत दर्ज कर बीजेपी ने वापसी की लेकिन पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा से चुनाव हार गए थे. बावजूद इसके बीजेपी ने उनपर भरोसा जताते हुए फिर से उनको ही सीएम बनाने का फैसला किया है. दोपहर 2.30 बजे उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सीएम के रूप में अपनी दूसरी पारी का आगाज करेंगे. धामी के साथ 8 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. धामी सरकार के मंत्रियों के नाम भी तय हो गए हैं. इनमें सतपाल महाराज और धन सिंह रावत भी है. मदन कौशिक को मौका नहीं मिला है. कुल 8 मंत्री शपथ लेंगे. देखें
Bharatiya Janata Party (BJP) leader Pushkar Singh Dhami was chosen unanimously as the new Chief Minister of Uttarakhand. 47 MLAs gave their support for Dhami to run the government.