scorecardresearch
 

Pushkar singh dhami oath ceremony : पुष्कर धामी की उत्तराखंड में दोबारा ताजपोशी, इन 8 मंत्रियों ने भी ली शपथ

पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने धामी और 8 विधायकों को मंत्रीपद की शपथ दिलाई. धामी के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे.

Advertisement
X
पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते पुष्कर सिंह धामी. फोटो- एएनआई
पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते पुष्कर सिंह धामी. फोटो- एएनआई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परेड ग्राउंड में हुए धामी का शपथ ग्रहण समारोह
  • धामी के साथ 8 मंत्रियों ने भी ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराखंड के सीएम पद की शपथ ले ली है. उन्होंने उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 12वें सीएम बनाए गए हैं. पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली. पुष्कर सिंह धामी लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के सीएम बनने वाले पहले नेता हैं. देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए.

गुरुवार को धामी कैबिनेट की पहली बैठक

शपथ ग्रहण समारोह के बाद गुरुवार को धामी कैबिनेट की पहली बैठक होगी. शपथ ग्रहण के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कल 24 मार्च को हमारी पहली कैबिनेट बैठक होगी. आगामी दशक उत्तराखंड का होगा, और हम इसे एक बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं. हम अपने राज्य के विकास के लिए आज से काम शुरू करेंगे.

पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 विधायकों ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. चंदन राम दास, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, गणेश जोशी, प्रेम चंद्र अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा, धन सिंह रावत धामी सरकार में मंत्री बनाए गए हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी की बेटी रितू खंडूरी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है. 

मंत्री पद की शपथ लेते सतपाल महाराज. फोटो- एएनआई

- सतपाल महाराज: सतपाल महाराज चौबट्टाखाल (Chaubattakhal) सीट से विधायक हैं. वे 2017 में भी इसी सीट से विधायक चुने गए थे और बीजेपी सरकार में कैब‍िनेट मंत्री थे. सतपाल महाराज कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते थे, लेकिन 2014 में वे बीजेपी में शामिल हो गए थे.

Advertisement
मंत्री पद की शपथ लेते प्रेम चंद्र अग्रवाल. फोटो- एएनआई

- प्रेम चंद्र अग्रवाल: प्रेम चंद्र अग्रवाल चार बार के विधायक हैं. वे बीजेपी सरकार में स्पीकर भी रहे हैं.  

मंत्री पद की शपथ लेते गणेश जोशी. फोटो- एएनआई

- गणेश जोशी: गणेश जोशी ने मंत्रीपद की शपथ ली. वे मसूरी से विधायक हैं. गणेश रावत चार बार विधायक रहे हैं.  

मंत्री पद की शपथ लेते धन सिंह रावत. फोटो- एएनआई

- धन सिंह रावत: धन सिंह रावत पिछली सरकार में भी मंत्री थे. वे संघ से जुड़े रहे हैं. वे श्रीनगर सीट से विधायक हैं.  

मंत्री पद की शपथ लेते सुबोध उनियाल. फोटो- एएनआई

- सुबोध उनियाल: सुबोध उनियाल पिछली सरकार में कृषि मंत्री थे. वे लोकदल और कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं. उनियाल नरेंद्रनगर से विधायक हैं. एनडी तिवारी के सलाहकार भी रहे हैं.  

मंत्री पद की शपथ लेतीं रेखा आर्य. फोटो- एएनआई

- रेखा आर्य: रेखा आर्य तीन सरकारों में मंत्री रही हैं, वे सोमेश्वर से विधायक हैं.  

मंत्री पद की शपथ लेते चंदन राम दास. फोटो- एएनआई

- चंदन राम दास: चंदन राम दास बागेश्वर सीट से विधायक हैं. आरक्षित सीट से लगातार चौथी बार जीत कर आए हैं. नगर पालिका के अध्यक्ष भी रहे हैं. 1980 में राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी.  

Advertisement
मंत्री पद की शपथ लेते सौरभ बहुगुणा. फोटो- एएनआई

- सौरभ बहुगुणा: सौरभ बहुगुणा पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे और हेमवती बहुगुणा के पोते हैं. सितारगंज से विधायक हैं. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement