ऑपरेशन जिंदगी के तहत गंगोत्री और धराली से 581 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. गंगोत्री से 307 लोगों को बचाया गया, जबकि धराली से 274 लोगों का रेस्क्यू किया गया. ऑपरेशन जिंदगी पांच चरणों में पूरा होना है, जिसमें रेस्क्यू, इवैक्वेशन और रिलीफ शामिल हैं. बचाए गए लोगों को उत्तरकाशी और देहरादून भेजा जाएगा. घायलों का उपचार किया जाएगा.