Uttarakhand में मौसम करवट लेता नजर आया. भगवान Kedarnath धाम में कल देर रात तक बर्फबारी और बारिश होती रही, जिससे यहां का तापमान गिर गया. इस बर्फबारी से केदारनाथ की चारों ओर की पहाडियां बर्फ से लद गईं, मानो कि सफेद चादर से ढका केदारनाथ धाम. यहां तक कि मंदिर परिसर में 2 इंच के आसपास बर्फ जमा हो गई. केदारनाथ धाम में इस सीजन की यह पहली बर्फबारी है. जो श्रद्धालु इस Snowfall के समय केदारनाथ धाम में उपस्थित थे, वे लोग ठिठुर रहे थे, पर साथ ही जय बम-बम भोले के जयकारे के साथ बर्फबारी का भी आनंद भी लेते दिख रहे थे. कुछ ये मंजर तस्वीरों में कैद करते नजर आए. देखें ये वीडियो.