योग गुरु भरत ठाकुर ने शुक्रवार को देहरादून में 'INDIA TODAY STATE OF THE STATE: UTTARAKHAND FIRST' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, यहां मुझे एक रिसर्च और योग यूनिवर्सिटी खोलने का मन है. पेंटिंग के बारे में कहा, तुम अच्छा योगा सिखाते हो एक सेंटर खोलो.