उत्तराखंड के धराली में 5 अगस्त को कुदरत ने प्रलयनकारी तबाही मचाई. इस आपदा में धराली गांव का बड़ा हिस्सा मलबे के नीचे समा गया. करीब 150 मकान, दुकानें और रिजॉर्ट कई फीट गहरे मलबे में दब चुके हैं. अनुमानित 50-60 लोग हताहत हुए हैं, जिनकी संख्या बढ़ सकती है. नौ स्थानीय लोग लापता हैं और एक शव भी मिला है. सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के सैकड़ों जवान पिछले चार दिनों से राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं.